sultanpur

Apr 25 2024, 18:00

*तहसील सदर के सौरमऊ (नगर) में गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग,लाखों का हुआ नुकसान*
लाखों रुपए कीमत की खड़ी फसल जलकर हुई राख।

सुल्तानपुर,तहसील सदर क्षेत्र के मोहल्ला सौरमऊ नगर स्थित बृजेश शुक्ला पप्पू के गेहूं की खड़ी फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई।देखते ही देखते लगभग दस बीघे गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। मोहल्ले वासियों के फायर ब्रिगेड को बार बार सूचना देने के बाद भी कोई सहायता नही मिली। मोहल्ले वाले आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। पुराने ऊषा टावर के पीछे किसी ने साजिश के तहत आग लगा दिया था,जो हवा के साथ फैलते हुए सौरमऊ निवासी बृजेश शुक्ला पप्पू के गेहूं के खेत तक पहुंच गई,देखते ही देखते लगभग दस बीघे गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई,जिससे लाखों रुपए मूल्य का गेंहू जलकर राख हो गया।ज्ञात हो कि बीते वर्षों में मोहल्ले का ही एक अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति ने राम प्रसाद मिश्र के गेंहू की तैयार फसल में उस समय आग लगा दिया था। जब उसी फसल की मड़ाई के लिए उन्होंने थ्रेसर बुलवाया हुआ था।रात में मड़ाई करने की तैयारी की ही जा रही थी कि पीछे से अंधेरे का लाभ लेकर उक्त अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति ने आग लगाकर पूरी फसल जला डाली थी। आज भी कुछ इसी तरह की साजिश की बू आ रही है।सूचना देने के बावजूद फायर ब्रिगेड की सहायता न मिलने से क्षेत्रीय किसानों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।पीड़ित ने आग लगने के कारणों का पता लगाकर दोषियों को दंडित करने की मांग की है।

sultanpur

Apr 25 2024, 17:45

*विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते नगर पालिका के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में लगी आग,लाखों का सामान जलकर खाक*
सुल्तानपुर में आज विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते नगर पालिका के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में आग लग गई। जिसके चलते वहां लगी लाखों की मशीनें और बेचने के लिए रखा कबाड़ जलकर खाक हो गया। आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल आग बुझाने का प्रयास कर रही है। दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के ट्रांसपोर्ट नगर का। यहीं पर नगर पालिका परिषद द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र खोला गया था। इसमें नगर क्षेत्र के प्रत्येक घरों से डोर टू डोर कूड़े का कलेक्शन कर यहां लाया जाता था और उसमें से गीला। सूखा कूड़ा अलग करने के साथ साथ उसके कबाड़ अलग किए जाते थे। इस कूड़े की निस्तारण के लिए नगर पालिका द्वारा लाखों की मशीन, के साथ तमाम एसेसरीज इत्यादि भी रखे गए। इसी के ऊपर बिजली विभाग की हाई टेंशन लाइन गई हुई थी। लेकिन उसके तार लटक रहे थे। नगर पालिका अधिकारियों और चेयरमैन द्वारा कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से अनुरोध किया गया की लटक रहे तारों को कंस दिया जाय। अन्यथा कभी भी दुर्घटना हो सकती है। लेकिन बिजली विभाग ने संज्ञान नहीं लिया। लिहाजा आज दोपहर हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर नीचे रखे कूड़े और कबाड़ पर गिरा। जिसके चलते यहां भीषण आग लग गई। आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। हालांकी इस आगजनी में यहां लगाई गई लाखों की मशीनें,कूड़े से निकाला गया कबाड़ सहित तमाम लाखो का समान जलकर खाक हो गया। फिलहाल अभी भी दमकल आग बुझाने का प्रयास कर रही है।

sultanpur

Apr 25 2024, 12:46

*पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगा मौत को लगाया गले*
सुलतानपुर में आज एक मानसिक रूप से बीमार पति ने पहले तो पत्नी की गला काट कर हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। तो वही पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्यवाही में जुट गई है। दरअसल ये मामला है कुड़वार थानाक्षेत्र के फिरोजपुर कला गांव का। इसी गांव का रहने वाला अफाक आज सुबह छत पर अपनी पत्नी किस्तमुल को लेकर गया और वहीं पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। और उसके बाद छत पर एक कुंडे में लटक कर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जिस समय ये घटना हुई उस समय परिवार के अन्य सदस्य नीचे सोए हुए थे। सुबह जब बेटी चाय लेकर ऊपर पहुंची तो ये दृश्य देखकर सन्न रह गई। आनन फानन में गांव वाले पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अफाक और उसकी पत्नी किस्तमूल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

sultanpur

Apr 24 2024, 20:33

*बारातियों को घर लेकर जा रही पिकअप पलटी,किशोर समेत दो की मौत,दर्जन भर हुए घायल:सूत्र*
*आधी रात बारातियों को घर लेकर जा रही पिकअप पलटी:*

*पिकअप पलटने से किशोर समेत दो की मौत,दर्जन भर हुए घायल*

*अनियंत्रित होकर मोड़ पर पलटी थी पिकअप*

सुलतानपुर जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीती रात बड़ा हादसा हुआ है। बारातियों को लेकर लौट रही पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें किशोर समेत दो की मौत हुई है। वहीं दर्जन भर लोग घायल हुए हैं। कुछ का लंभुआ सीएचसी तो कई लोगों का राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है। घटना लंभुआ कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के अवसानपुर में केशव राम यादव के घर से बारात गई थी। देर रात करीब दो बजे के आसपास पिकअप से दर्जन भर से अधिक बाराती लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि पिकअप जब गरएं रोड पर पहुंची तो कोतवाली क्षेत्र के सैतापुर सरांय गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे पिकअप पर सवार बाराती घायल हुए और घटनास्थल पर कोहराम मच गया। आनन-फानन में सभी घायल बारातियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ लाया गया। जहां एक को डॉक्टर ने मृत घोषित किया। मृतक की पहचान सिंघम (12वर्ष) पुत्र अशोक सरोज निवासी देवी बीरापुर लंभुआ के रूप में हुई। यहां से दर्जन भर घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इस दुर्घटना में करीब 12 लोग घायल हुए हैं! घायलों में सचिन कुमार निवासी लंभुआ, आदर्श धुरिया निवासी सेमरी राजापुर लंभुआ, कमला प्रसाद निवासी लंभुआ, गुड्डू निवासी जयसिंहपुर, सूरज निवासी जयसिंहपुर, महेश सरोज पुत्र सोमनाथ सरोज, मयंक सरोज पुत्र राकेश सरोज, पीएम सरोज पुत्र राजेश सरोज, निवासी देवरी वीरापुर, अशोक कुमार धुरिया निवासी सेमरी राजापुर को राजकीय मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया गया। यहां सचिन और गुड्डू की हालत बिगड़ने पर चिकित्सक ने लखनऊ रेफर किया। जहां रास्ते में सचिन (19 वर्ष) की मौत हो गई। अन्य घायलों का सर्जिकल वार्ड में इलाज जारी है। गाड़ी लगभग 80 की स्पीड में थी सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम खान ने बताया कि पिकअप गाड़ी लगभग 80 की स्पीड में मोड़ पर टर्न ले रही थी। जिस कारण हादसा हुआ। इसमें एक की मौके पर व दूसरे की लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

sultanpur

Apr 24 2024, 17:22

*रेस्टोरेंट में मिलेगा भारत के सभी राज्यो का जायका*
सुल्तानपुर के एक रेस्टोरेंट में दिखेगी भारत के अलग अलग राज्यो की झलक,मिलेगा भारत के सभी राज्यो का जायका,राजस्थान की दाल बाटी चूरमा के साथ बिहार की दबंग सत्तू भरा पराठा तो अवध के जयको का भी मिलेगा स्वाद। IPL के सभी टीमो के स्वाद का भी मिलेगा आनंद,रेस्टोरेंट ने भारत के विभिन्न रंगों को समेट मेन्यू में किया शामिल। शहर के दरियापुर विशाल मेगा मार्ट के बेसमेंट में ATE रेस्टोरेंट की अनोखी पहल

sultanpur

Apr 24 2024, 03:50

*नॉन कामर्शियल वाहन स्वामियों को नोटिस मिलने के बाद बढ़ गई मुश्किलें*
सुल्तानपुर,एआरटीओ कार्यालय से शहर के सैकड़ों नॉन कामर्शियल वाहन मालिकों को अधिग्रहण का नोटिस भेज दिया गया है। इससे लोग परेशान हैं और वे आयोग की साइट खोलकर अधिग्रहण की गाइडलाइन पढ़ रहे हैं। 21 मई से 25 मई तक वाहनों के अधिग्रहण किए जाने से नॉन कामर्शियल वाहन स्वामियों के पास कहीं आने-जाने के लिए दूसरा कोई विकल्प नहीं है।
एआरटीओ कार्यालय से 4,100 नॉन काॅमर्शियल वाहन स्वामियों को लोकसभा चुनाव में वाहनों की ड्यूटी लगाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। इसमें से कई ऐसे वाहन संचालक हैं, जो सरकारी नौकरी करते हैं। उनके पास ड्राइवर भी नहीं हैं। वे अपने वाहन कहीं आने-जाने के लिए ही इस्तेमाल करते हैं। इन वाहन स्वामियों की नोटिस मिलने से परेशानी बढ़ गई है। कई वाहन स्वामी अपने वाहनों को चुनाव ड्यूटी से हटाने का जुगाड़ कर रहे हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि संबंधित वाहन स्वामियों को अपने वाहन 21 मई शाम चार बजे तक पयागीपुर स्थित गनपत सहाय पीजी कॉलेज में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के सुपुर्द करनी होगी। नोटिस में यह भी कहा गया है कि संबंधित वाहन स्वामी अपने वाहन को अपने खर्चे पर अच्छी हालत में रखेगा और अगर वाहन को कोई नुकसान पहुंचता है तो जिला निर्वाचन अधिकारी को इसकी सूचना देगा। वाहनों के लिए तिरपाल जैसी व्यवस्था भी वाहन स्वामियों को ही करनी पड़ेगी।

ARTO एन कुमार ने बताया कि लोक सभा चुनाव ड्यूटी में कई अधिकारी व कर्मचारियों को भी वाहनों के अधिग्रहण का नोटिस भेजा गया है। इसमें से कुछ अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी भी चुनाव में लगी होगी। ऐसे लोग अपना वाहन चुनाव ड्यूटी में साथ ले जा सकते हैं।

पोर्टल पर रिपोर्ट करनी होगी अपडेट
चुनाव में शराब, पैसा व सामानों के किसी व्यक्ति की ओर से वितरण किए जाने की सूचना मिलने पर उड़नदस्ता टीम मौके पर पहुंचकर जांच करेगी। जांच में आदर्श आचार संहिता व चुनाव को प्रभावित करने का मामला मिलने पर टीम रिपोर्ट देगी। इस पर संबंधित के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई होगी। मंगलवार को विकास भवन में उड़नदस्ता टीम के मजिस्ट्रेटों व पुलिस अधिकारियों को इसका प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम के पोर्टल के बारे में भी बताया गया। अधिकारियों ने कहा कि पोर्टल पर टीम को अपनी रिपोर्ट अपडेट करना होगा। इस मौके पर सीडीओ अंकुर कौशिक, एडीएम प्रशासन गौरव शुक्ल व कोषाधिकारी अरविंद सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

प्रत्येक बूथों पर रखा जाएगा घड़ा, डस्टबिन
चुनाव में मतदान के दिन प्रत्येक बूथों पर पेयजल के लिए मिट्टी का घड़ा रखा जाएगा। इसके साथ ही कूड़ा एकत्र रखने के लिए डस्टबिन भी रखी जाएगी। आयोग ने इसके निर्देश दिए हैं। जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि इसकी व्यवस्था 2,053 केंद्रों पर करने के लिए बीडीओ व पंचायतीराज विभाग को जिम्मेदारी दी गई है।

sultanpur

Apr 23 2024, 15:48

*परिवार परामर्श महिला सहायता परामर्श केंद्र द्वारा एक जोड़ी की विदाई*
सुल्तानपुर,पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देशन में महिला परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी सीमा सरोज महिला मुख्य आरक्षी रोशन जहां महिला आरक्षी रेनू यादव महिला आरक्षी सीमा शर्मा महिला आरक्षी रूपा देवी वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पांडे सदस्य के अथक प्रयासों से विवादित चल रहे मामले को सुलझा कर नंदिनी पांडे पत्नी अमित तिवारी निवासी हरखीपुर बहमरपुर थाना कुड़वार जिला सुल्तानपुर को समझा-बुझाकर उनके पति अमित तिवारी के साथ विदाई कराई गई यह मामला काफी दिनों से विवाद चल रहा था किंतु आज सारे मतों को बुलाकर अमित तिवारी अपनी पत्नी नंदिनी पांडे को अपने घर लीवाकर गया जिसकी भूर भूर सराहना की जाती है वहीं दूसरी तरफ़ देखा जाय तो इससे समाज को एक नई दिशा के साथ साथ नई सोंच भी लोगों में जागृत हो रही है लगभग सैकड़ों परिवार जो पड़ी मन मुटाव के चलते अलग अलग रह रहे थे वे आज परिवार परामर्श महिला सहायता केन्द्र के सदस्यों के अथक प्रयास से एक दूसरे के साथ जीवन यापन कर हसी ख़ुशी जीवन बसर कर रहे हैं पुलिस विभाग का यह बहुत ही सराहनीय कदम है

sultanpur

Apr 23 2024, 11:01

*ह्यूम पाइप, डस्टबिन एवं बेन्च अनावश्यक रूप से और अधिक मूल्य पर खरीदने पर होगी कार्रवाई*
सुलतानपुर: डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल ने जिले के सभी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देशित करते हुए कहा है कि संज्ञान में लाया गया है कि जनपद की कतिपय ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवों द्वारा ह्यूम पाइप, डस्टबिन एवं बेन्च अनावश्यक रूप से भारी मात्रा में अधिक कीमत पर क्रय किया जा रहा है जबकि ह्यूम पाइप के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया था कि ह्यूम पाइप जिस भी सड़क पर लगाया जाना हो उसके प्राक्कलन में ही ह्यूम पाइप की व्यवस्था की जाय और अनावश्यक रूप से हयूम पाइप का क्रय न किया जाय। डीपीआरओ ने कहा कि मेरे स्वयं और उच्चाधिकारियों के भ्रमण के दौरान हयूम पाइप इधर-उधर ग्राम में फेके हुये पाये जाते है तथा कतिपय ग्राम पंचायतों में निरीक्षण के समय यह स्थिति प्रकाश में आयी है कि हयूम पाइप, डस्टबिन एवं बेन्च का भुगतान हो गया है, परन्तु भुगतान के सापेक्ष आपूर्ति नही हुयी है। ऐसी स्थिति में शासकीय धनराशि के दुरूपयोग की स्थिति परिलक्षित होती है। डीपीआरओ ने समस्त सहायक विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नियमित रूप से अनुश्रवण करते रहे यदि बिना प्राक्कलन में सम्मिलित किये किसी भी ग्राम पंचायत में ड्यूम पाइप, डस्टबिन एवं बेन्च क्रय की गयी हो तो सम्बन्धित पंचायत सचिव का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए आख्या अधोस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लें कि किसी भी ग्राम पंचायत में बिना प्राक्कलन में सम्मिलित किये एवं बिना किसी आवश्यकता के उक्त सामग्री का क्रय न किया जाय। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित पंचायत सचिव के साथ-साथ पर्यवक्षेणीय रूप से आपका भी उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए नियमानुसार अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी

sultanpur

Apr 23 2024, 03:52

*विपक्ष का एजेंडा झूठ बोलना,भ्रमित करना व जाति कार्ड खेलना : सांसद संजय भाटिया*
*बूथ जितना सशक्त,परिणाम उतना ही होगा शानदार : संजय मेहता,प्रदेश सह प्रभारी*

सुलतानपुर,बूथ जितना सशक्त होगा,उतना ही परिणाम ऐतिहासिक व शानदार होगा। यह कहना है बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी व करनाल के सांसद संजय भाटिया का। वह सोमवार को गोलाघाट स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर आयोजित लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति तथा लोकसभा कोर समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नव मतदाता,सोशल,आईटी व युवा,मीडिया, महिला व लाभार्थी व झुग्गी झोपड़ी संपर्क समेत 29 विभागों की वन टू वन समीक्षा की।

उन्होंने कहा देश को प्यार व ताकतवर होते देखने वाला हर समाज का व्यक्ति भाजपा को वोट करेगा।उन्होंने कहा 2019 के चुनाव में पार्टी को प्राप्त मतों से 10 प्रतिशत अधिक मत बढ़ाने के लिए हमें कार्य करना है।चुनावी युद्ध के दौरान लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति व कोर कमेटी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। यहां पर आक्रामक रणनीति बनाकर जमीन पर क्रियान्वयन किया जाता है। प्रदेश सहप्रभारी भाटिया ने कहा विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं है।उनका एजेंडा झूठ बोलना, भ्रमित करना व जाति का कार्ड खेलना है।हमारा एजेंडा राष्ट्रवाद,विकसित भारत बनाने व गरीब को मजबूत करने का है।यह लड़ाई देश को तोड़ने व कमजोर करने का सपना देखने वालों व देश को ताकतवर बनाने वालों के बीच है।देश को ताकतवर व विकसित भारत का सपना देखने वाले भाजपा के साथ हैं।उन्होंने कहा बूथ व बूथ समिति जितनी सशक्त होगी, परिणाम भी उतना शानदार होंगा।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री मीना चौबे, लोकसभा प्रभारी के केके सिंह,लोकसभा संयोजक जगजीत सिंह छंगू आदि ने संबोधित किया। उन्होंने कहा सभी विभाग के सदस्य सक्रियता से कार्य करें.पार्टी प्रत्याशी सांसद मेनका संजय गांधी को ऐतिहासिक मतों से जिताना कार्यकर्ताओं का लक्ष्य होना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि प्रदेश सह प्रभारी संजय भाटिया ने सुलतानपुर विधानसभा के चुनावी प्रबंधन व कोर कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र दिए। इस मौके पर विधायक विनोद सिंह, राजेश गौतम, करूणा शंकर द्विवेदी,सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, विजय त्रिपाठी, संदीप सिंह, घनश्याम चौहान, धर्मेन्द्र कुमार,ज्ञान प्रकाश जायसवाल, आलोक आर्या, आनन्द द्विवेदी,डॉ प्रीति प्रकाश, सुनील वर्मा, प्रदीप शुक्ला, विनोद सिंह, शशीकांत पाण्डे,श्याम बहादुर पाण्डे, सतीश तिवारी, संजय सोमवंशी, अखिलेश जायसवाल,डॉ संतोष सिंह,रेखा निषाद, सुमन राव कोरी, वीरेंद्र भार्गव,आशुतोष पाण्डेय, सभासद रमेश सिंह टिन्नू दिनेश चौरसिया,मगरु प्रजापति, प्रणीत बौद्धिक आदि मौजूद रहे।

sultanpur

Apr 23 2024, 03:36

*अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर धनपतगंज पुलिस ने भेजा जेल*
सुल्तानपुर,धनपतगंज थाना पुलिस को अपहरण एवं फिरौती करने वाले मामले में अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है। धनपतगंज थाना पुलिस ने अंतर प्रांतीय गिरोह के सात सदस्यों को  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। धनपतगंज थाना में अपहरण एवं फिरौती के मामले में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जिसमे विक्की शर्मा निवासी थाना कौच्च जनपद गया। बिहार संतोष कुमार थाना आमस जनपद गया। साजित थाना कोतवाली गाज़ीपुर यूपी,पवन कुमार सिंह थाना आमस गया। बिहार रंजन कुमार थाना अकबरपुर जनपद नवादा। बिहार सज्जाद अहमद निवासी इजरी थाना सोहावल,गाज़ीपुर,यूपी। गौरव सिंह निवासी ग्राम छोटकी थाना गया। बिहार और सुल्तानपुर की धनपतगंज थाना पुलिस को इनलोगों की तलाश थी।

मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त का पीछा करते हुए थानाध्यक्ष धनपतगंज पं.त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 111 पर लखनऊ जा रहे अभियुक्तों को गाड़ी संख्या यूपी 61 AN 2606 और गाड़ी संख्या UP 61 BT 6001 को ओवरटेक कर रोक लिया। तलाशी के दौरान दोनों गाड़ियों में दो तमंचा 12 बोर,चार जिंदा कारतूस के साथ अपहृत अभियुक्त
आस मोहम्मद उर्फ मोविन निवासी खेरका थाना बरहेट जनपद साहिबगंज झारखंड को बरामद किया। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए सभी भेजा गए जेल। यह जानकारी धनपतगंज थानाध्यक्ष पंडित त्रिपाठी ने दी।